Priyanka Chopra

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट पर सवाल उठाए। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय एयरफोर्स के हमले के बाद प्रियंका ने अपने ट्वीट में ‘जय हिंद, भारतीय सेना’ लिखा था। जिसके बाद महिला का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र सद्भावना दूत होते हुए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी यूनिसेफ (UNICEF) को चिट्ठी लिखकर प्रियंका चोपड़ा को हटाने की मांग की। अब इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने प्रियंका का समर्थन किया है।