72 / 100

चंबा ,22 मई( स्वर्ण दीपक रैणा )31 वें नार्थ ईस्ट इंडिया टेकवान डू आईटीएफ चैंपियनशिप 2022 यूथ होस्टल डलहौजी में हुवा समापन। टेकवान डु आईटीएफ चैंपियनशिप 2022 “यूथ हॉस्टल, डलहौजी, हिमाचल प्रदेश” में 20 से 22 मई, 2022 तक आयोजित की गई।
इस आयोजन में भारत के 7 राज्यों के 5 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने लिया। इस चैंपियनशिप के समापन समारोह में आज ग्रुप केप्टन प्रदीप भारद्वाज स्टेशन कमांडर डलहोजी ने यूथ हॉस्टल डलहौजी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । ग्रुप केप्टन प्रदीप भारद्वाज स्टेशन कमांडर डलहोजी का यूथ हॉस्टल डलहौजी और उपमंडल अधिकारी जगर ठाकुर पहुंचने पर सभी बच्चों सभी खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया। ग्रुप केप्टन प्रदीप भारद्वाज स्टेशन कमांडर डलहोजी ने इस मौके पर कहा कि, बच्चों को इस तरीके की चैंपियनशिप में अपना योगदान देना चाहिए ।
उप मंडल अधिकारी नागरिक डलहौजी जगर ठाकुर ने सब खिलाड़ियों का हिमाचल में स्वागत किया। उन्होंने कहा की आज देश आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। नार्थ ईस्ट के खिलाड़ी डलहौजी आये उन्होंने पूरे अनुशासन का पालन करते हुए खिलाड़ी की भावना से खेलते हुए उच्च कोटी की तकनीकों का प्रदर्शन किया। इसके लिये हम उनके कोच व मास्टर ट्रेनर्स को बधाई देते हैं। हम डलहौजी यूथ होस्टल के प्रभारी मैनेजर को भी बधाई देते हैं। जिन्होंने प्रबंध किया।
उन्होंने कहा हम को आशा है यह खिलाड़ी देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाएंगे।

#31