78 / 100

Uttarakhand : Uttarakhand में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 7028 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मिले हैं। वहीं, 85 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 56627 हो गई है। आज 5696 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में आज कुल कोरोना(Corona)  संक्रमितों की संख्या दो लाख पार हो गई है।

प्रदेश में अब तक 2 लाख चार हजार 51 कोरोना(Corona)  संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 40 हजार 184 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देहरादून में भी आज रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। हरिद्वार जिले में 657, नैनीताल में 819, ऊधमसिंह नगर में 833, पौड़ी में 513, टिहरी में 200, रुद्रप्रयाग में 135,  पिथौरागढ़ में 231, उत्तरकाशी में 153 , अल्मोड़ा में 170, चमोली में 150 , बागेश्वर में 215 और चंपावत में 163 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या  279 हो गई है। वहीं, अब तक 3015 मरीजों की मौत हो चुकी है।