77 / 100

नई दिल्ली :  घर खरीदने की चाहत सबकी होती है। बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बैंक समय-समय पर होम लोन में बदलाव करते रहते हैं। SBI ने भी होम लोन की ब्याज दरों में परिवर्तन किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 अप्रैल से होम लोन की शुरुआती ब्याज दरें 6.95 प्रतिशत होगी, इससे पहले बैंक ने 31 मार्च 2021 तक ऑफर के तहत 6.7 फीसदी की दर से लोन दे रहा था।

SBI ने होम लोन ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ अब प्रोसेसिंग फीस वसूलेगी। उम्मीद है की SBI 0.40 प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगी। कम से कम 10 हजार रुपये और अधिक से 30 हजार रुपये के प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी शुल्क भी जुड़ा रहेगा।मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है। दौरान टैक्सपेयर्स टैक्स सेविंग स्कीम पर ज्यादा ध्यान देते हैं। और ऐसी स्थिति में होम लोन उनके लिए एक बेहतर विकल्प होता है। जिसके कारण SBI ने एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की थी। 31 मार्च तक होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 6.7 प्रतिशत था। यानी, पिछले महीने के मुकाबले बैंक के होम लोन में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है।

SBI की वेबसाइट के अनुसार होम लोन 40 बेसिस प्वाइंट पर उपलब्ध हैं जो कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट से अधिक है। एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट आरबीआई के रेपो रेट से जुड़ा होता है और मौजूदा समय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का रेपो रेट 6.65 प्रतिशत है जिसका अर्थ हुआ कि होम लोन की शुरुआत 7 प्रतिशत से होगी। फरवरी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर 5 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं बैंक ने अन्य की तुलना में सबसे ज्यादा होम लोन दिया था।