73 / 100

चेन्नई:  आईपीएल 2021 के तीसरे मैच के तहत सनराइजर्स Hyderabad के खिलाफ खेलते हुए केकेआर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली । उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने शानदार पारी खेलने के साथ ही बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की ।हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में अपने एक हजार रन पूरे किए हैं।

बता दें कि आईपीएल में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने वाले वह 74 वें खिलाड़ी बने हैं। मुकाबले में वह टी नटराजन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने अपने करियर में 6 अर्धशतक अब तक ठोके हैं, वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है ।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत सनराइजर्स Hyderabad ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । केकेआर ने नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी की पारी के अलावा केकेआर के लिए नितीश राणा ने 56 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली ।

बता दें कि आईपीएल 2021 के तहत दोनों ही टीमें अपना पहला मैच खेल रही हैं और उनकी निगाहें जीत पर रहने वाली हैं।वैसे आज के मैच के तहत केकेआर ने पहले खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर वह Hyderabad को चुनौती देने में कामयाब दिख रही है।बता दें कि केकेआर और सनराइजर्स Hyderabad इस सीजन के तहत खिताब की दावेदारी भी करती हुई नजर आ सकती हैं।लंबे वक्त से दोनों ही टीमों ने खिताब नहीं जीता है।