74 / 100

Health: पत्ता गोभी विटामिंस और मिनरल से भरपूर होती है। इसमें आयरन, सल्फर और मिनरल्स का एक अच्छा खासा संतुलित बैलेंस पाया जाता है। पत्ता cabbage स्वास्थ्य के लिए स्किन के लिए हैल्दी फूड के तौर पर काम करती है। पत्ता गोभी में बॉड़ी को फिट रखने के लिए और शरीर को हर प्रकार के बड़े से बड़े कैंसर से बचाए रखने के गुण पाए जाते है

  • 1. पत्ता cabbage खाने से शरीर का मेटाबोलिज्म फिट रहता है और यह शरीर को हर तरह के कैंसर चाहे प्रोस्टेट कैंसर हो, पेट का कैंसर हो, फेफड़ों का कैंसर हो सभी से बचा कर रखती है।
    2. अगर आप बालों की किसी प्रकार की समस्या से परेशान हैं तो पत्ता गोभी का जूस बहुत लाभकारी है इसमें मौजूद सल्फर बालों को मजबूत करता है और हेयरफॉल रोकता है।
    3. पत्ता गोभी खाने से स्किन से जुड़ी दिक्कतों पर भी रोक लगाई जा सकती। इसे खाने से त्वचा को प्राकृतिक सौंदर्य मिलता है।
    4. पत्ता cabbage में मौजूद एंटिऑक्सिडेंट्स चेहरे के दाग, धब्बे और पिंपल्स को हटाकर स्किन को नेचुरल निखार देते हैं और सुरक्षित रखते हैं।
    5. पत्ता गोभी खाने से पेट साफ रहता है और पेट की गैस, बदहजमी एवं अन्य प्रकार की पेट से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलती है।
    6. पत्ता cabbage खाने से त्वचा में नमी बनी रहती है जिसके कारण बढ़ती उम्र के इफेक्ट को रोकने में सहायता मिलती है।
    7. पत्ता गोभी में विटामिन ए और ई होते हैं जो ब्लड सेल्स को ताकत पहुंचाते हैं और इसे खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।
    8. पत्ता गोभी खाने से वजऩ कम करने में भी सहायता मिलती है। इसका जूस पीना लाभकारी रहता है जो पाचन शक्ति को भी बेहतर करता है।
    9. पत्ता गोभी खाने से शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है इससे शरीर में एनिमिया का लेवल मेंटेन किया जा सकता है।
    10. वहीं पत्ता गोभी का जूस बालों के नेचुरल ब्लैक कलर को बनाए रखता है और इसमें मौजूद विटामिन ई की मदद से गंजे पन से भी छुटकारा मिलता है।