69 / 100

देहरादून:  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा(Lalchand Sharma) ने मुख्यमंत्री से मांग करी है कि इस समय लोगों के बिजली और पानी के बिल माफ किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सरकार से हाउस टैक्स भी माफ करने की गुहार लगाई है।

लालचन्द शर्मा(Lalchand Sharma) ने कहा है कि उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। तमाम लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में लोगों के आगे बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है। कई लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वही तमाम प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग घर में खाली बैठे हैं। इनके आगे भी रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है।

ऐसे वक्त में प्रदेश सरकार को लोगों को राहत देने के लिए बड़े कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस की मांग है कि उत्तराखंड सरकार को राज्य के लोगों का पानी और बिजली का बिल माफ कर देना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। साथ ही नगर निगम को हाउस टैक्स भी नहीं लेनाचाहिए। कारण कारण यह है कि इस समेत तमाम होटल, रेस्टोरेंट बंद है। होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो रखी है। लालचन्द शर्मा ने सरकार से मांग की है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।

#Lalchand Sharma