75 / 100

नई दिल्ली : भारतीय डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा भारतीय डाक सेवा के वर्ष-2009 बैच के अधिकारी, Dinesh Mistry को छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में निदेशक, डाक सेवाएं (हेडक्वार्टर) बनाया गया है, वे डॉ. आशीष सिंह ठाकुर का स्थान लेंगे । इसके पूर्व दिनेश मिस्त्री, हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल में निदेशक (मेल्स एवं बीडी) के पद पर कार्यरत् थे ।

उल्लेखनीय है कि Dinesh Mistry छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के स्थायी निवासी रहे हैं । उनकी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा से एवं स्नातक स्तर की शिक्षा, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर से पूरी हुई है ।

छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में दिनेश मित्री की नियुक्ति की खबर से कोरबा जिले के स्थानीय निवासियों सहित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोरबा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है ।