78 / 100

खरगोन: रामनवमी के दिन शहर में हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन उन लोगों तक पहुंच रहा है, जिन्हें आर्थिक क्षति हुई है। शनिवार तक हुए सर्वे के अनुसार 122 SHOPS, मकानों, वाहनों और हाथ ठेला सहित घायलों का डाटा संग्रहित किया गया है। प्राथमिक सर्वे के अनुसार इसमें करीब सवा दो करोड़ रुपये का नुकसान सामने आया है। तहसीलदार योगेन्द्र मौर्य के अनुसार धायलों में 50 व्यक्ति हैं, हालांकि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।