रामनगर,(DR. Zafar Saifi): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई घटना और निर्मम हत्या के विरोध में बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतर कर घटना के विरोध में जुलूस प्रदर्शन के करते हुए एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को 3 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन भेजा हैं। शनिवार को सफाई कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के आवाहन पर नगर  के सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। नगर पालिका में एकत्रित बाल्मीकि समाज के लोगों ने पूर्व सभासद अश्वनी सिद्धार्थ और हरलाल के नेतृत्व में घटना के विरोध में नगर के मुख्य बाजार से जुलूस प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर रोष जताते हुए नारेबाजी की और  कहा कि मामले में लीपापोती करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कारवाई की जाए। लोगों ने कहा कि  मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए और मामले में लापरवाही करने वाले उच्चाधिकारियों के साथ ही संबंधित थाने के जिम्मेदार अधिकारियों व  पुलिसकर्मियों को निलंबित कर  उनके विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज बेटियों की सुरक्षा को लेकर व उनकी भावनाओं को समझते हुए शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई कर भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति ना हो इसके लिए सरकार को निर्देश देने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि मांगे पूरी ना होने पर समाज के लोगों ने संपूर्ण देश में जन आंदोलन करने का भी ऐलान किया है। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमचंद्र भट्ट, कुलदीप शर्मा, बसपा नेता विनोद अनजान ,पूर्व सभासद भावना सिद्धार्थ, रवि , मुकेश, मोहित बाल्मीकि, मालती, सुषमा, बादल, रजनीश ,सुनीता, परवेश, बंटी बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि, संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो-बाल्मीकि समाज।