रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में अक्टूबर के पहले सप्ताह में मनायें जाने वाले वन्यप्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। शनिवार को वन्यजीव संबधी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन पार्क निदेशक राहुल ने किया। राहुल ने बताया कि कॉर्बेट में हर वर्ष वन्य प्रणी सप्ताह एक अक्टृबर से सात अक्टूबर तक मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में जानकारी देना है।एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर जागरूक करना है।बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम को कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक संजय छिमवाल ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कॉर्बेट में पाए जाने वाले सभी छोटे बड़े वन्यजीवों के संबंध में लोगों को जानकारी देना है।फोटो प्रधर्षनी  में अधिकतर सभी वन्यजीव की तस्वीरें मौजूद है। उन्होंने बताया कि लोग प्रदर्शनी को देखने सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक कॉर्बेट परिसर में पहुँच सकते है। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी, पार्क वार्डन आरके तिवारी, राजेंद्र चकरात, डॉ दुष्यंत कुमार, रेंजर राज कुमार, इमरान खान, इशिका ध्यानी, केडी करकेती, राजेश भट्ट, प्रतिक मनराल, हरिशंकर आदि लोग मौजूद है।