95 / 100

Delhi: Delhi में कोरोना(Corona) के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 12651 मामले सामने आए है, हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी 300 के पार बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना(Corona) से मरने वालों की संख्या 319 है।

कोरोना(Corona) के घटते मामलों के बीच अब दिल्ली(Delhi) की संक्रमण दर भी 19.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है। एक समय था जब दिल्ली की संक्रमण दर 35 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। हालांकि कुछ दिनों से दिल्ली में टेस्ट काफी कम हो रहे हैं। एक समय जहां दिल्ली में एक लाख से भी ज्यादा टेस्ट होते थे वहीं बीते 24 घंटे में सिर्फ 66,234 टेस्ट हुए हैं। इनमें 57265 आरटीपीसीआर और 8969 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं।

इसी दौरान कोरोना(Corona) से ठीक होने वालों की संख्या 13306 रही। इस तरह दिल्ली में अब तक कुल 13 लाख 36 हजार 218 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली की अब तक की कुल पॉजिटिविटी दर 7.47 प्रतिशत है। वहीं कुल 12 लाख 31 हजार 297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कुल 19663 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके चलते दिल्ली की मृत्युदर 1.47 प्रतिशत है। दिल्ली में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 85258 है।