रामनगर,(Dr. Zafar Saifi):भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल से मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौंपा है।सोमवार को दिये ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि  कॉर्बेट पार्क के पर्यटन को बढ़ाने के लिए जंगल सफारी ग्राम ढिकुली से लेकर मालधन तक शुरू करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हर साल लाखों की तादाद में लोग कॉर्बेट पार्क घूमने आते हैं।कॉर्बेट पार्क में सीमित मात्रा में ही जिप्सियां जाती हैं जिससे सैकड़ों लोग कॉर्बेट पार्क नहीं घूम पाते हैं।ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन को ग्राम सुंदरखाल,ढिकुली,धनगढ़ी और मालधन क्षेत्र में जंगल सफारी शुरू करनी चाहिए। इन क्षेत्रों में सफारी होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और आने वाले पर्यटक जंगल सफारी भी कर सकेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीघ्र ही इन क्षेत्रों में जंगल सफारी की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जंगल सफारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव डॉक्टर पराग मधुकर धकाते को भी पत्र भेजा है।मामले में कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कार्य करने का भरोसा दिलाया है।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मान सिंह रावत, हरीश बेलवाल आदि मौजूद रहे।