22 अक्टूबर दुबई में आईपीएल 2020 का मैच दिल्ली कैपिटल और सनराइज हैदराबाद के बीच खेला गया। जहां पर मैच से पहले दिल्ली कैपिटल की टीम के कप्तान  श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता।  और दिल्ली कैपिटल के कप्तान ने सनराइज हैदराबाद की टीम को पहले बैटिंग करने का मौका दिया। अब तक यह माना जा रहा था दुबई की इस पिच पर पर जो टीम सेकंड पारी में बैटिंग कर रही है वही जीत दर्ज कर रही है।लेकिन इस दिन तो कुछ उलटफेर होना था। सनराइज हैदराबाद की टीम ओपनिंग जोड़ी डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान सहा के साथ मैदान पर उतरी।दोनों ने ताबड़तोड़ चौके छक्के  वाले शॉट खेलकर तेजी से रन बनाएं।डेविड वॉर्नर 34 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दूसरी तरफ रिद्धिमान शाह 45 बॉल पर 87 रन बनाकर आउट हुए।इस प्रकार सनराइज हैदराबाद का टोटल इसको 219 की चुनौती दी।इसके बाद 219 करने उतरी दिल्ली की टीम समय-समय पर लगातार विकेट गिरते रहे। और दिल्ली कैपिटल की पूरी टीम मात्र 131 रन पर आउट हो गई। और इस तरह सनराइज हैदराबाद में 88 रन से मैच जीत लिया। हैदराबाद के लिए यह मैच करो और मरो की स्थिति में था।यदि सनराइज हैदराबाद की टीम यह मैच हार जाती तो यह टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाती। सनराइज हैदराबाद की टीम फाइनल की दौड़ में बनी हुई है।