भिलाई, । पावर हाऊस रेलवे स्टेशन से नेशनल हाईवे की तरफ जाने वाले रास्ते में नास्ता का ठेला लगाकर व गाड़ी पार्क करके पूरा रास्ता जाम हो गया है। बाहर निकलते समय यात्रियों को पैदल चलने व निकलने के लिये जगह नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते कई यात्रियों का ट्रेन भी छुट जाता है। कई बार यात्रियों व रास्ता घेरकर दुकान लगाने वालों के बीच वाद विवाद की भी स्थिति निर्मित हो गई है।
पावर हाऊस रेलवे स्टेशन से बाहर की ओर नेशनल हाईवे की तरफ आने -जाने वाले यात्रियों की आवाजाही को सडक़ पर रास्ता घेरकर ठेला लगाकर नास्ता बेचने वाले व वाहन पार्किग वाले अवरुद्ध करते है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों का कहना है कि एक ओर स्टेशन के बाहर पूरा रास्ता घेरकर दर्जनों ठेला लगाकर नास्ता बेचने वाले जूठन स्टेशन के सामने रास्ता में ही फेक देते है। वहीं दो पहिया चालक अपनी वाहन स्टेशन के बाहर पार्क करके चले जाते है। इस वजह से यात्रियों को स्टेशन आने -जाने के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार रास्ता जाम की वजह यात्रियों की टे्रेन भी छुट जाती है। स्टेशन के बाहर ऑटों चालकों द्वारा भी पूरा रास्ता घेरकर सवारी का इंतजार करते रहते है। जिस वजह से आये दिन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों ने रेलवे शासन- प्रशासन से मांग की है स्टेशन के बाहर आने-जाने वाले रास्ते में पूरी तरह से कई ठेले वाले व वाहन पार्किग करने वालों पर कार्रवाई नहीं करना जीआरपी व निगम की मिली भगत होने का अंदेशा जाहिर करता है। जिस का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
Author
All Posts